भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण

  • 09 Apr 2021

भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण (Land Ports Authority of India- LPAI) ने 1 मार्च, 2021 को अपना 9वां स्थापना दिवस मनाया।

  • भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण (LPAI) गृह मंत्रालय के अधीन एक सांविधिक निकाय है, जो भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण, 2010 के माध्यम से स्थापित किया गया है। अधिनियम के प्रावधान 1 मार्च 2012 को लागू हुए।
  • यह सीमा अवसंरचना तैयार करने, अपग्रेड करने, रखरखाव और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। यह भारत की सीमाओं पर कई एकीकृत चेक पोस्ट (ICPs) का प्रबंधन करता है।
  • अधिनियम की धारा- 11 LPAI को भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के साथ निर्दिष्ट बिंदुओं पर यात्रियों और वस्तुओं की सीमा पार आवाजाही के लिए सुविधाओं को विकसित करने और प्रबंधन करने की शक्तियां प्रदान करती है।
  • LPAI का मुख्यालय नई दिल्ली में है। इसके चैयरमैन आदित्य मिश्रा हैं।