मंगल ग्रह के वायुमंडल में विद्यमान कार्बन डाइऑक्‍साइड से ऑक्‍सीजन बनाने में कामयाबी

  • 22 Apr 2021

20 अप्रैल, 2021 को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मंगल यान परसीवरेंस (Perseverance) ने मंगल ग्रह के वायुमंडल में विद्यमान कार्बन डाइऑक्साइड से ऑक्सीजन बनाने में कामयाबी हासिल की है।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह मिशन पर दूसरा सफल प्रौद्योगिकी प्रदर्शन है, इससे पहले इस मिशन ने एक मिनी-हेलिकॉप्टर को सफलतापूर्वक उड़ाया था।

  • ऑक्सीजन गैस बनाने का कार्य रोवर यान में 'मॉक्सी' (Moxie - the Mars Oxygen In-Situ Resource Utilization Experiment) नाम की एक छोटी सी इकाई में किया गया।
  • इसमें 5 ग्राम ऑक्सीजन बनायी गयी, जो मंगल ग्रह में किसी व्यक्ति के करीब 10 मिनट तक सांस लेने के लिए काफी है।
  • नासा ने भविष्य में मंगल ग्रह के लिए अपने अभियान बढ़ाने की योजना बनाई है, जिसके लिए धरती से ऑक्सीजन लेकर जाने की बजाय वहीं यह गैस बनाने के लिए बड़े आकार की मॉक्सी इकाई बनानी होगी।
  • मंगल ग्रह के वायुमंडल में 96% की सांद्रता में कार्बन डाइऑक्साइड का बाहुल्य है। अनुमान है कि 'मॉक्सी' प्रति घंटे 10 ग्राम ऑक्सीजन (O₂) का उत्पादन कर सकता है।