आरबीआई बना 'वित्तीय प्रणाली को हरित बनाने के लिए केंद्रीय बैंकों और पर्यवेक्षकों के नेटवर्क' का सदस्य

  • 03 May 2021

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) 23 अप्रैल, 2021 को 'वित्तीय प्रणाली को हरित बनाने के लिए केंद्रीय बैंकों और पर्यवेक्षकों के नेटवर्क' (Central Banks and Supervisors Network for Greening the Financial System- NGFS) में एक सदस्य के रूप में शामिल हो गया है।

  • NGFS ऐसे केंद्रीय बैंकों और पर्यवेक्षकों का एक समूह है, जो स्थायी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने में समर्थन देने के लिए मुख्यधारा विषयक वित्त का इस्तेमाल करते समय अपने उत्तम प्रथाओं को साझा करने और वित्तीय क्षेत्र में पर्यावरण और जलवायु जोखिम प्रबंधन के विकास में योगदान देने की इच्छा रखते हैं।
  • NGFS को दिसंबर 2017 में 'पेरिस वन प्लैनेट समिट' में लॉन्च किया गया था।