विनियम समीक्षा प्राधिकारी 2.0

  • 03 May 2021

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 15 अप्रैल, 2021 को एक नया विनियम समीक्षा प्राधिकारी 2.0 (RRA 2.0) का गठन करने का निर्णय लिया है।

  • आंतरिक रूप से विनियामक निर्धारण की समीक्षा करने के लिए और साथ ही उनके सरलीकरण और कार्यान्वयन को आसान बनाने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित संस्थाओं और अन्य हितधारकों से सुझाव प्राप्त करने के लिए इसका गठन करने का निर्णय लिया गया है।
  • आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव, को विनियम समीक्षा प्राधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। प्राधिकरण का गठन 1 मई से एक वर्ष की अवधि या जब तक कि रिजर्व बैंक द्वारा इसका कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाता, के लिए किया जाएगा।
  • आरबीआई ने 1 अप्रैल, 1999 को एक वर्ष की अवधि के लिए शुरू में पहला RRA गठित किया था, तब तत्कालीन डिप्टी गवर्नर वाईवी रेड्डी विनियम समीक्षा प्राधिकारी थे।