आईडीबीआई बैंक लिमिटेड में रणनीतिक विनिवेश को मंजूरी

  • 07 May 2021

5 मई, 2021 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आईडीबीआई बैंक लिमिटेड में रणनीतिक विनिवेश के साथ-साथ प्रबंधन नियंत्रण के हस्तांतरण को अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

महत्वपूर्ण तथ्य: फिलहाल एलआईसी आईडीबीआई बैंक का प्रमोटर है तथा प्रबंधन का नियंत्रण भी उसके पास है। भारत सरकार इस बैंक की सह-प्रमोटर है।

  • भारत सरकार और एलआईसी द्वारा बेची जाने वाली अपनी-अपनी हिस्सेदारी की सीमा भारतीय रिजर्ब बैंक (आरबीआई) के परामर्श से बैंक के पुनर्गठन के समय तय की जाएगी।
  • भारत सरकार और एलआईसी की आईडीबीआई बैंक में 94% से अधिक हिस्सेदारी है। इसमें भारत सरकार की 45.48% और एलआईसी की 49.24% हिस्सेदारी है।
  • विनिवेश अभियान के हिस्से के रूप में 1.75 लाख करोड़ जुटाने के लक्ष्य हेतु वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021-22 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) के निजीकरण की घोषणा की थी।