उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना 'राष्ट्रीय उन्नत रसायन बैट्री भंडारण कार्यक्रम'

  • 13 May 2021

12 मई, 2021 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना ‘राष्ट्रीय उन्नत रसायन बैट्री भंडारण कार्यक्रम’ [PLI Scheme National Programme on Advanced Chemistry Cell (ACC) Battery Storage] को मंजूरी दे दी है।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस योजना के तहत 50 गीगावाट घंटा उन्नत रसायन सेल (ACC) और पांच गीगावाट घंटा की विशिष्ट ACC बैट्री की विनिर्माण क्षमता प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसकी लागत 18,100 करोड़ रुपये है।

  • गीगावाट घंटा का अर्थ एक अरब वॉट ऊर्जा प्रति घंटा निर्माण करना है।
  • ACC उन्नत भंडारण प्रौद्योगिकियों की नई पीढ़ी है, जो विद्युत ऊर्जा को या तो विद्युत रासायनिक या रासायनिक ऊर्जा के रूप में संग्रहीत कर सकते हैं और इसे आवश्यकतानुसार पुन: विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर सकते हैं।
  • योजना के तहत ACC बैट्री निर्माण से विद्युत चालित वाहन (ईवी) को प्रोत्साहन मिलेगा और पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम होगी, जिसके कारण 2,00,000 करोड़ रुपये से 2,50,000 करोड़ रुपये की बचत होगी।
  • एसीसी बैट्री भंडारण निर्माण परियोजनाओं में लगभग 45,000 करोड़ रुपये का सीधा निवेश होगा तथा हर वर्ष लगभग 20,000 करोड़ रुपये का आयात बचेगा।