न्यू बिग 5 प्रोजेक्ट

  • 18 May 2021

  • 17 मई, 2021 को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के 'बिग फाइव' (Big Five) जानवरों में से दो ने कैमरे से शूटिंग के लिए ग्रह के 'न्यू बिग 5' (New Big 5) में जगह बनाई है।
  • महत्वपूर्ण तथ्य: 'न्यू बिग 5 प्रोजेक्ट' (New Big 5 project), दुनिया के 250 से अधिक वन्यजीव फोटोग्राफरों, संरक्षणवादियों और वन्यजीव चैरिटी की एक अंतरराष्ट्रीय पहल है, जिसमें पांच जानवरों को कैमरे से शूट करने के लिए नामित किया गया है। ये हाथी, ध्रुवीय भालू, गोरिल्ला, बाघ और शेर हैं।
  • इस वैश्विक सूची से ‘एक सींग वाला या भारतीय गैंडा’ गायब है।
  • काजीरंगा, पृथ्वी पर 55% से अधिक एक-सींग वाले गैंडों का निवास स्थल है। यहां हाथियों की एक बड़ी आबादी पाई जाती है और यह भारत में बाघों का सबसे अधिक घनत्व वाला स्थल है।
  • काजीरंगा के 'बिग फाइव' जानवरों में गैंडा, हाथी, बाघ, एशियाई जल भैंस और बारहसिंगा (swamp deer) शामिल हैं।
  • 'न्यू बिग 5 प्रोजेक्ट' का उद्देश्य दुनिया के वन्यजीवों के सामने आने वाले संकट के बारे में जागरूकता बढ़ाना है, जिसमें निवास स्थान के नुकसान, मानव-वन्यजीव संघर्ष, अवैध शिकार, अवैध वन्यजीव व्यापार और जलवायु परिवर्तन शामिल हैं।
  • 'न्यू बिग 5 प्रोजेक्ट' के संस्थापक ब्रिटिश फोटोग्राफर ग्रीम ग्रीन हैं। अप्रैल 2020 में लॉन्च के बाद से, 50,000 से अधिक वन्यजीव प्रेमियों ने अपने पसंदीदा जानवरों को कैमरे से शूट करने के लिए वोट किया है।