भारतीय भाषा सीखने वाला एक ऐप बनाने हेतु एक इनोवेशन चैलेंज

  • 18 May 2021

भारत सरकार के नागरिक जुड़ाव मंच MyGov, ने 17 मई, 2021 को उच्च शिक्षा विभाग के साथ साझेदारी में 'भारतीय भाषा सीखने वाला एक ऐप बनाने हेतु एक इनोवेशन चैलेंज' (Innovation Challenge for creating an Indian Language Learning App) लॉन्च किया है।

उद्देश्य: एक ऐसा ऐप बनाना, जो क्षेत्रीय भाषा साक्षरता को बढ़ावा दे सके, जिससे देश के भीतर अधिक से अधिक सांस्कृतिक समझ पैदा की जा सके।

  • MyGov ने एक ऐप बनाने के लिए इनोवेशन चैलेंज शुरू किया है, जो व्यक्तियों को किसी भी भारतीय भाषा के सरल वाक्यों को सीखने और भाषा का कामकाजी स्तर का ज्ञान हासिल करने में सक्षम बनाएगा।
  • इनोवेशन चैलेंज 27 मई, 2021 को बंद हो जाएगा। ऐप के प्रोटोटाइप प्रस्तुतियों के मूल्यांकन के बाद, शीर्ष 10 टीमों को प्रस्तुतीकरण देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा और शीर्ष 3 का चयन जूरी द्वारा किया जाएगा।
  • इन शीर्ष तीनों चयनित प्रतियोगियों को ऐप को बेहतर बनाने के लिए 20 लाख, 10 लाख और 5 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।