कोलंबो बंदरगाह शहर आर्थिक आयोग विधेयक

  • 22 May 2021

श्रीलंकाई संसद द्वारा 20 मई, 2021 को चीन समर्थित विवादास्पद विधेयक 'कोलंबो बंदरगाह शहर आर्थिक आयोग विधेयक’ (Colombo Port City Economic Commission Bill) पारित किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्य: 225 सदस्यों वाली संसद ने विधेयक पर 148-59 मतों से मुहर लगाई।

  • विधेयक का उद्देश्य एक आयोग स्थापित करने के लिए एक विशेष आर्थिक क्षेत्र प्रदान करना है, जो ऐसे आर्थिक क्षेत्रों में व्यवसाय संचालित करने के लिए पंजीकरण, लाइसेंस और अन्य अनुमोदन प्रदान करे।
  • श्रीलंकाई सरकार के अनुसार बंदरगाह शहर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को आकर्षित करेगा, जिससे अर्थव्यवस्था को बहुत जरूरी प्रोत्साहन मिलेगा।
  • वहीं विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि विधेयक से श्रीलंका में चीन का एक उपनिवेश बन जाएगा।
  • इस परियोजना के भारत के समीपवर्ती हिस्से में चीन की महत्वाकांक्षी 'समुद्री रेशम मार्ग' (Maritime Silk Road) परियोजना में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है।
  • 1.4 अरब डॉलर की कोलंबो बंदरगाह शहर परियोजना को 2014 में राजपक्षे सरकार के पिछले कार्यकाल के दौरान लॉन्च किया गया था, जब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने श्रीलंका का दौरा किया था।