विश्व रक्तदाता दिवस

  • 16 Jun 2021

14 जून

2021 का विषय/अभियान: 'गिव ब्लड एंड कीप द वर्ल्ड बीटिंग' (Give blood and keep the world beating)।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में सुरक्षित रक्तदान तथा रक्त के अवयवों को मानव शरीर में सुरक्षित ढंग से चढ़ाने के बारे में जागरूकता पैदा करना तथा मानव जीवन बचाने के लिए स्वैच्छिक और नि:शुल्क रक्तदान के लिए सामने आने वाले लोगों के महत्व को मान्यता देना है।

  • यह दिवस ‘ए’ ‘बी’ और ‘ओ’ रक्त समूह की खोज करने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता कार्ल लैंडस्टेनर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।