एनटीपीसी भारत के शीर्ष 50 सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थलों में शामिल

  • 23 Jun 2021

एनटीपीसी को 'ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट' (Great Place to Work Institute- GPTW) द्वारा लगातार 15वें वर्ष भारत में 'सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थल' के रूप में मान्यता दी गई है।

महत्वपूर्ण तथ्य: एनटीपीसी भारत के शीर्ष 50 सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थलों में लगातार शामिल होने वाला एकमात्र पीएसयू है।

  • इस साल एनटीपीसी 38वें स्थान पर है, जो पिछले साल 47वें स्थान पर था।
  • इसने राष्ट्र-निर्माताओं के बीच 2021 में 'भारत के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं' (India’s Best Employers among Nation-Builders 2021) में भी अपनी जगह बनाई है।
  • GPTW संस्थान का मूल्यांकन NTPC की मानव संसाधन प्रथाओं और नीतियों के ऑडिट के साथ-साथ संगठन संस्कृति पर कर्मचारियों से से बिना पहचान बताए प्रतिक्रिया पर आधारित है, जिसमें कर्मचारी विश्वास के मानक सम्मान, निष्पक्षता, विश्वसनीयता, गौरव और सौहार्द शामिल हैं।
  • GPTW संस्थान का आकलन और कर्मचारी सर्वेक्षण एक बेहतर कार्यस्थल के निर्माण में निवेश करने वाले संगठनों के लिए शुरुआती कदम है।

अन्य तथ्य: भारत की सबसे बड़ी विद्युत कंपनी, एनटीपीसी की स्थापना वर्ष 1975 में भारत के विद्युत विकास में तेजी लाने के लिए की गई थी। एनटीपीसी मई 2010 में महारत्न कंपनी बन गई।