हरित हाइड्रोजन पहल पर शिखर सम्मेलन

  • 23 Jun 2021

  • 22-23 जून, 2021 को भारत ब्रिक्स देशों के साथ मिलकर ‘हरित हाइड्रोजन पहल पर दो दिवसीय शिखर सम्मेलन’ (Summit on Green Hydrogen Initiatives) की मेजबानी कर रहा है।
  • शिखर सम्मेलन का उद्देश्य: हरित हाइड्रोजन पहलों एवं विचारों को साझा करने के लिए मंच प्रदान करना तथा इस बात पर चर्चा करना कि इसे अपने देशों में अगले स्तर तक कैसे ले जाया जाए।
  • महत्वपूर्ण तथ्य: कार्यक्रम का संचालन भारत के सबसे बड़े बिजली उत्पादक एवं विद्युत मंत्रालय के अधीन महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र कंपनी ‘एनटीपीसी लिमिटेड’ द्वारा किया जा रहा है।
  • हरित हाइड्रोजन: अक्षय ऊर्जा का उपयोग करके ‘विद्युत अपघटन’ (electrolysis) द्वारा उत्पादित हाइड्रोजन को हरित हाइड्रोजन (Green Hydrogen) के रूप में जाना जाता है, जिसमें कार्बन का कोई अंश नहीं होता है।
  • हरित हाइड्रोजन के अनुप्रयोग: अमोनिया और मेथनॉल जैसे हरित रसायनों का उपयोग सीधे मौजूदा जरूरतों जैसे उर्वरक, आवागमन/परिवहन, बिजली, रसायन, शिपिंग आदि में किया जा सकता है।
  • व्यापक स्वीकृति प्राप्त करने के लिए सिटी गैस वितरण (CGD) नेटवर्क में 10% तक हरित हाइड्रोजन मिश्रण को अपनाया जा सकता है।