एकीकृत विद्युत विकास योजना

  • 23 Jun 2021

19 जून, 2021 को भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय की 'एकीकृत विद्युत विकास योजना' (Integrated Power Development Scheme- IPDS) के तहत हिमाचल प्रदेश के सोलन में 50 किलोवाट पावर क्षमता के सोलर रूफ टॉप संयंत्र का उद्घाटन किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह सोलर रूफ टॉप परियोजना हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) द्वारा शुरू की गई है।

  • यह परियोजना भारत सरकार की शहरी वितरण योजना में परिकल्पित 'गो ग्रीन' पहल (Go Green Initiative) को और सुदृढ़ करेगी।

IPDS योजना: विद्युत मंत्रालय ने 3 दिसंबर, 14 को निम्नलिखित घटकों के साथ 'एकीकृत विद्युत विकास योजना' की शुरुआत की थी।

  • शहरी क्षेत्रों में सब-ट्रांसमिशन और वितरण नेटवर्क को मजबूत करना।
  • शहरी क्षेत्रों में वितरण ट्रांसफार्मर/फीडर/उपभोक्ताओं के लिए मीटर लगाना।
  • पुनर्गठित त्वरित विद्युत विकास एवं सुधार कार्यक्रम (R-APDRP) के तहत वितरण क्षेत्र को आईटी सक्षम करना और वितरण नेटवर्क को मजबूत करना।

पुनर्गठित त्वरित विद्युत विकास एवं सुधार कार्यक्रम: यह कार्यक्रम विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 2008 में शुरू किया गया था।

  • इसमें ग्यारहवीं योजना (XI Plan) के दौरान सब ट्रांसमिशन और वितरण नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण और सूचना प्रौद्योगिकी को अपनाते हुए बेस लाइन डेटा की स्थापना, जवाबदेही निर्धारण, सकल तकनीकी और वाणिज्यिक नुकसान हानियों को 15% स्तर तक कम करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।