ओडिशा में कुष्ठ रोगियों की स्थिति का आकलन करने हेतु पैनल की नियुक्ति

  • 20 Jul 2021

ओडिशा द्वारा खुद को कुष्ठ मुक्त राज्य घोषित करने के पंद्रह साल बाद, ओडिशा उच्च न्यायालय ने कुष्ठ रोगियों की निर्वाह स्थिति (living condition) और कुष्ठ कॉलोनियों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का आकलन करने के लिए तीन सदस्यीय अधिवक्ता समिति नियुक्त की है।

  • समिति में वरिष्ठ अधिवक्ता बिभु प्रसाद त्रिपाठी, गौतम मिश्रा और पामी रथ शामिल हैं।
  • 2006-2007 में, ओडिशा को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मानकों के अनुसार "कुष्ठ मुक्त" घोषित किया गया था।
  • WHO के अनुसार, प्रति 10,000 आबादी पर 1 मामले की रिपोर्ट करने वाले क्षेत्रों को 'कुष्ठ मुक्त' कहा जा सकता है।