प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन

  • 20 Jul 2021

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 जुलाई, 2021 को वाराणसी में 1500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

  • उन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 100 बेड की मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य शाखा, गोदौलिया में मल्टीलेवल पार्किंग, गंगा नदी में पर्यटन विकास के लिए रो-रो जहाज और वाराणसी गाजीपुर राजमार्ग पर थ्री लेन फ्लाईओवर ब्रिज सहित लगभग 744 करोड़ रुपये की विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं और कार्यों का उद्घाटन किया।
  • लगभग 839 करोड़ रुपये की लागत की कई परियोजनाओं और सार्वजनिक कार्यों की आधारशिला भी रखी गई। इनमें सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) का कौशल और तकनीकी सहायता के लिए एक केंद्र, जल जीवन मिशन के तहत 143 ग्रामीण परियोजनाएं और कारखियांव में आम एवं सब्जी के लिए एकीकृत पैक हाउस शामिल हैं।

अन्य तथ्य: पहला CIPET परिसर संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की सहायता से भारत सरकार द्वारा 1968 में चेन्नई में स्थापित किया गया था।