नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल "आकाश-एनजी"

  • 23 Jul 2021

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने 21 जुलाई, 2021 को ओडिशा के तट के करीब एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से सतह से हवा में मार करने वाली नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल "आकाश-एनजी" (Akash-NG) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

  • मिसाइल प्रणाली को रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला, हैदराबाद द्वारा अन्य DRDO प्रयोगशालाओं के सहयोग से विकसित किया गया है।
  • सरकार ने आकाश-एनजी विकसित करने के लिए सितम्बर 2016 में मंजूरी दी थी।

विशेषताएं: हवाई खतरों को बेअसर करने के लिए उच्च स्तरीय गतिशीलता; भारतीय वायु सेना की हवाई सुरक्षा क्षमताओं को बढ़ावा।