मंकी बी वायरस

  • 02 Aug 2021

चीन ने 'मंकी बी वायरस' (BV) का पहला मानव संक्रमण मामला दर्ज किया है। हर्पीस बी वायरस या फिर मंकी वायरस आमतौर पर वयस्क मैकाक बंदरों से फैलता है।

  • इस वायरस की पहचान पहली बार 1932 में हुई थी। यह वायरस बंदरों के सीधे संपर्क और शारीरिक स्रावों के आदान-प्रदान से फैलता है। मंकी बी वायरस से संक्रमित मरीजों में मृत्यु दर 70 प्रतिशत से 80 प्रतिशत है।
  • यह उनकी लार, मल- मूत्र या मस्तिष्क या रीढ़ की हड्डी के ऊतकों में पाया जाता है। संक्रमित बंदर द्वारा काटे जाने या खरोंचने पर भी इंसान संक्रमित हो सकता है।
  • मंकी बी वायरस संक्रमण के लक्षण आमतौर पर फ्लू जैसे होते हैं- बुखार और ठंड लगना, मांसपेशियों में दर्द, थकान और सिरदर्द, सांस की तकलीफ, मितली और उल्टी, पेट दर्द आदि। वर्तमान में, इस वायरस के संक्रमण से बचाव का कोई भी टीका नहीं हैं।