सोनचिरैया

  • 17 Aug 2021

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने 13 अगस्त, 2021 को शहरी स्वयं- सहायता समूह (SHGs) उत्पादों के विपणन के लिए ‘सोनचिरैया’ (SonChiraiya) एक ब्रांड और लोगो लॉन्च किया।

  • दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) ने शहरी गरीब महिलाओं को पर्याप्त कौशल और अवसर उपलब्ध कराने और टिकाऊ सूक्ष्म उद्यमों को प्रोत्साहन देने में सक्षम बनाने पर जोर दिया है।
  • DAY-NRLM शहरी गरीब परिवारों की महिलाओं को SHGs और उनके संगठनों में एकजुट करती हैं।
  • इनमें से कई SHGs आजीविका गतिविधियों, हस्तशिल्प, कपड़े, खिलौने, खाने के सामान आदि कार्यरत हैं।
  • ‘सोनचिरैया’ पहल निश्चित रूप से एसएचजी महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों के लिए दृश्यता और वैश्विक पहुंच बढ़ाने की दिशा में उठाया गया कदम साबित होगी।