अल-मोहद अल-हिंदी 2021

  • 03 Sep 2021

  • अगस्त 2021 में भारत और सऊदी अरब के बीच पहला संयुक्त नौसैनिक अभ्यास ‘अल-मोहद अल-हिंदी 2021’ (AL- MOHED AL- HINDI 2021) आयोजित किया गया।
  • भारत के निर्देशित मिसाइल विध्वंसक आईएनएस कोच्चि ने सऊदी अरब के अल जुबैल बंदरगाह पर इस अभ्यास में हिस्सा लिया।
  • अल-मोहद अल-हिंदी 2021 अभ्यास का हार्बर चरण 9 अगस्त, 2021 को शुरू हुआ, जबकि 11 अगस्त से समुद्र आधारित अभ्यास शुरू हुआ।
  • अन्य अभ्यास: आईएनएस कोच्चि ने अगस्त 2021 में अबू धाबी के तट पर भारत - संयुक्त अरब अमीरात नौसेना, के एक संयुक्त नौसैनिक अभ्यास 'जायद तलवार' (Zayed Talwar) में भी हिस्सा लिया ।
  • आईएनएस कोच्चि (INS Kochi): यह कोलकाता-श्रेणी का दूसरा स्टेल्थ गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर (stealth guided-missile destroyers) है। इसे प्रोजेक्ट 15A कोड नाम के तहत भारतीय नौसेना के लिए बनाया गया था। इस जहाज का निर्माण मुंबई में मझगांव डॉक लिमिटेड (MDL) द्वारा किया गया था और सितंबर 2015 में भारतीय नौसेना सेवा के लिए कमीशन किया गया था।