अमेजन इंडिया ने शुरू किया कारीगर मेला

  • 06 Sep 2021

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया ने 30 अगस्त, 2021 को ट्राइब्स इंडिया के साथ साझेदारी में कारीगर मेला शुरू करने की घोषणा की।

  • अमेजन इंडिया पारंपरिक आदिवासी और स्थानीय भारतीय हस्तशिल्प के लिए एक समर्पित स्टोरफ्रंट की सुविधा प्रदान करेगा।
  • इस पहल के हिस्से के रूप में, ग्राहक 1.2 लाख से अधिक अद्वितीय पारंपरिक आदिवासी और स्थानीय भारतीय हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों तक पहुंच और खरीदारी करने में सक्षम होंगे।
  • कारीगर मेला पहल के हिस्से के रूप में, कारीगर विक्रेताओं को 30 अगस्त से 12 सितंबर तक दो सप्ताह के लिए अमेजन पर 100% बिक्री पर शुल्क छूट का भी लाभ मिलेगा।