NABFID को वित्तीय सेवा विभाग के अधीन लाया गया

  • 08 Sep 2021

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अगस्त 2021 में 'नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट' (National Bank for Financing Infrastructure and Development- NABFID) को प्रशासनिक उद्देश्यों के लिए वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग के अधीन लाने को मंजूरी दी।

  • NABFID अधिनियम मार्च में संसद द्वारा अधिनियमित किया गया था।
  • इसके साथ ही एक नया विकास वित्तीय संस्थान अस्तित्व में आएगा। इसके विकासात्मक और वित्तीय दोनों उद्देश्य होंगे।
  • यह भारत में दीर्घअवधि के बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों का एक गहन और तरल बांड बाजार विकसित करेगा।