किलाऊआ ज्वालामुखी

  • 08 Sep 2021

हाल के दिनों में हवाई में किलाऊआ ज्वालामुखी (Kilauea volcano) के शिखर पर जमीन गड़गड़ाहट कर रही है, जिससे वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि ज्वालामुखी एक बार फिर लावा का उद्गार कर सकता है।

  • यह किलाउआ ज्वालामुखी, बड़े हवाई द्वीप पर 'हवाई ज्वालामुखी राष्ट्रीय उद्यान' (Hawaii Volcanoes National Park) के भीतर एक निर्जन क्षेत्र है।
  • यह होनोलूलू से लगभग 200 मील दक्षिण-पूर्व में है, जो 'ओहू' (Oahu) नामक एक अलग द्वीप पर है।
  • दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी में से एक किलऊआ, ने अतीत में बिना किसी मैग्मा के सतह को तोड़े बिना इसी तरह का व्यवहार किया है।
  • आखिरी बार किलाउआ के काल्डेरा या क्रेटर के दक्षिणी भाग में 1974 में विस्फोट हुआ था। 1952 से अब तक 34 बार किलाऊआ में विस्फोट हुआ है। 1983 से 2018 तक, यह लगभग लगातार विस्फोट करता रहा, कुछ मामलों में इससे खेतों और घरों को ढकने वाला लावा निकला।