फुटपाथ इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी और आधुनिक परिवहन प्रणाली में सरकार की मदद करेगा आईआईटी मद्रास

  • 11 Sep 2021

अगस्त 2021 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), मद्रास ने फुटपाथ इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी और आधुनिक परिवहन प्रणालियों के क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के साथ करार किया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: करार के तहत नवीन फुटपाथ सामग्री और प्रौद्योगिकियों, हाइड्रोजन सेल परिवहन, स्वचालित वाहन वर्गीकरण, नयी टोल प्रणाली, घटना प्रबंधन प्रणाली (incident Management system), यात्री सूचना प्रणाली, फास्टटैग डेटा विश्लेषण और परिवहन सुरक्षा के अलावा यातायात सिमुलेशन (traffic simulations) पर अनुसंधान शामिल होगा।

  • अनुसंधान और विकास (R&D), यातायात और राजमार्ग इंजीनियरिंग में शिक्षण और प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए आईआईटी मद्रास में ‘सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की पीठ’ (chair) का गठन किया जा रहा है।
  • पीठ के प्रोफेसर मंत्रालय के रणनीतिक सलाहकार के रूप में काम करेंगे।
  • आईआईटी मद्रास संस्थान के मानदंडों के अनुसार आईआईटी मद्रास में पर्यवेक्षकों की सिफारिश पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों को योग्यतानुसार M.Tech./M.S और छात्रों के पीएच.डी. प्रोजेक्ट के लिए सह-पर्यवेक्षक के रूप में कार्य करने की अनुमति देगा।