नीति आयोग और गुजरात विश्वविद्यालय के बीच आशय पत्र पर हस्ताक्षर

  • 11 Sep 2021

कृषि में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग और गुजरात विश्वविद्यालय के बीच 7 सितंबर, 2021 को एक आशय पत्र (Statement of Intent: SoI) पर हस्ताक्षर किए गए।

उद्देश्य: कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में सहयोग को प्रोत्साहित करना और बढ़ावा देना।

  • आशय पत्र भारत में ‘ज्ञान-साझाकरण’ और ‘नीति विकास’ को मजबूत करने के लिए दो संस्थानों के बीच तकनीकी सहयोग पर केंद्रित है।
  • ‘कृषि उद्यमिता’ और ‘मूल्य शृंखला प्रबंधन’ में एक एमबीए कार्यक्रम भी शुरू किया गया है, जिसे गुजरात विश्वविद्यालय के ‘इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ सस्टेनेबिलिटी’ द्वारा पेश किया गया है।
  • विशिष्ट रूप से डिजाइन किया गया यह एमबीए कार्यक्रम, कृषि पारिस्थितिकी तंत्र को समझने में छात्रों को वैश्विक अनुभव प्रदान करेगा।