आत्मनिर्भर भारत कॉर्नर

  • 11 Sep 2021

ट्राइफेड (TRIFED) विदेश मंत्रालय के सहयोग से अगले 90 दिनों में दुनिया भर में स्थित 75 भारतीय मिशनों / दूतावासों में 'आत्मनिर्भर भारत कार्नर' (Atmanirbhar Bharat corner) स्थापित करेगा।

महत्वपूर्ण तथ्य: 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बैंकॉक, थाईलैंड में भारतीय दूतावास में पहले आत्मनिर्भर भारत कार्नर का सफलतापूर्वक उद्घाटन किया गया।

  • यह कॉर्नर प्राकृतिक एवं जैविक उत्पादों के अलावा ‘जीआई टैग वाले आदिवासी कला और शिल्प उत्पादों’ को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष स्थान होगा।
  • इन 75 देशों में जमैका, आयरलैंड, तुर्की, केन्या, मंगोलिया, इजराइल, फिनलैंड, फ्रांस, कनाडा, सिंगापुर, रूस, अमेरिका, इंडोनेशिया, ग्रीस और साइप्रस शामिल हैं।
  • इसके अतिरिक्त, ट्राइफेड भारत में स्थित 75 विदेशी दूतावासों में भी एक आत्मानिर्भर कॉर्नर स्थापित करेगा।
  • भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ (ट्राईफेड) भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन एक राष्ट्रीय स्तर का सहकारी निकाय है। इसे 1987 में स्थापित किया गया था। ट्राइफेड का उद्देश्य जनजातीय उत्पादों के विपणन विकास के माध्यम से देश में जनजातीय लोगों का सामाजिक-आर्थिक विकास करना है।