भारत में तीन नए हीटवेव हॉटस्पॉट

  • 11 Sep 2021

7 सितंबर, 2021 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार 'इंटरनेशनल जर्नल ऑफ क्लाइमेटोलॉजी' पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार भारत में तीन नए हीटवेव (ग्रीष्म लहर) हॉटस्पॉट ने बड़ी आबादी को तत्काल स्वास्थ्य जोखिम में डाल दिया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: भारत के उत्तर-पश्चिमी, मध्य और उससे आगे दक्षिण-मध्य क्षेत्र पिछली आधी सदी में तीव्र हीटवेव घटनाओं के नए हॉटस्पॉट हैं।

  • हीट वेव असामान्य रूप से उच्च तापमान की अवधि है, जो सामान्य अधिकतम तापमान से अधिक है, जो भारत के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में गर्मी के मौसम के दौरान होती है।
  • शोधकर्ताओं की एक टीम ने पिछले सात दशकों में भारत के विभिन्न मौसम संबंधी उपखंडों में हीटवेव (HW) और गंभीर हीटवेव (SHW) में स्थानिक (spatial) और लौकिक (temporal) प्रवृत्तियों में परिवर्तन का अध्ययन किया।
  • अध्ययन ने पश्चिम बंगाल और बिहार के गंगा के पूर्वी क्षेत्र से उत्तर-पश्चिमी, मध्य और उससे आगे भारत के दक्षिण-मध्य क्षेत्र में हीटवेव घटनाओं के स्थानिक-लौकिक प्रवृत्ति में बदलाव दिखाया।
  • अध्ययन में निवासियों के लिए विभिन्न खतरों पर ध्यान देने के साथ तीन हीटवेव हॉटस्पॉट क्षेत्रों में प्रभावी 'ग्रीष्म कार्रवाई योजना' (heat action plans) विकसित करने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला गया है।