जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्मित परिसर

  • 17 Sep 2021

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 अगस्त, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्मित परिसर को राष्ट्र को समर्पित किया।

नवनिर्मित परिसर की विशेषताएं: 13 अप्रैल, 1919 को घटित विभिन्न घटनाओं को दर्शाने के लिए एक साउंड एंड लाइट शो की व्यवस्था की गई है।

  • इस परिसर में विकास से जुड़ी कई पहल की गई हैं। पंजाब की स्थानीय स्थापत्य शैली के अनुरूप धरोहर संबंधी विस्तृत पुनर्निर्माण कार्य किए गए हैं।
  • शहीदी कुएं की मरम्मत की गई है और नवविकसित उत्तम संरचना के साथ इसका पुनर्निर्माण किया गया है।
  • इस बाग का केंद्रीय स्थल माने जाने वाले ‘ज्वाला स्मारक’ की मरम्मत करने के साथ-साथ इसका पुनर्निर्माण किया गया है, यहां स्थित तालाब को एक ‘लिली तालाब’ के रूप में फिर से विकसित किया गया है।

जलियांवाला बाग स्मारक: 13 अप्रैल, 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार में सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी।

  • मोतीलाल नेहरू ने नरसंहार के स्थान पर एक स्मारक बनाने के अभियान का नेतृत्व किया था।
  • कांग्रेस के नेतृत्व वाली भारत सरकार ने 1951 में जलियांवाला बाग स्मारक की स्थापना की, जिसे पहली बार तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 13 अप्रैल, 1961 को खोला था।