उत्तर प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय

  • 20 Sep 2021

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 28 अगस्त, 2021 को गोरखपुर में राज्य के पहले आयुष विश्वविद्यालय 'महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय' की आधारशिला रखी।

  • राज्य सरकार की आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण पर 815 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है, इसके लिए पिपरी और तारकुली गांवों के पास विश्वविद्यालय के लिए 52 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है।
  • आयुष विश्वविद्यालय में आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा शिक्षण संस्थानों की स्थापना केंद्रीय भारतीय चिकित्सा परिषद के दिशा-निर्देशों के अनुसार की जाएगी।
  • इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश में 'महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय' का उद्घाटन भी किया।
  • महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय, एक निजी संस्थान है, जिसे गोरखनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा स्थापित किया गया है।
  • इनका नाम 'नाथ पंथ' के संस्थापक गुरु गोरखनाथ के नाम पर रखा गया है।