सोलर आयरनिंग कार्ट

  • 16 Nov 2021

‘सोलर आयरनिंग कार्ट’ (Solar Ironing Cart) के विचार के लिए ‘अर्थ डे नेटवर्क राइजिंग स्टार 2021 (यूएसए)’ से सम्मानित तमिलनाडु की 15 वर्षीय बालिका विनीशा उमाशंकर ने नवंबर 2021 में संपन्न कॉप-26 सम्मेलन के दौरान दुनिया को स्वच्छ ऊर्जा की ओर बढ़ने का आह्वान किया है।

(Image Source: PIB)

महत्वपूर्ण तथ्य: तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले की 10वीं कक्षा की छात्रा विनीशा के मोबाइल आयरनिंग कार्ट का प्रोटोटाइप ‘स्ट्रीम आयरन (इस्त्री) बॉक्स’ को बिजली प्रदान करने के लिए सौर पैनलों का उपयोग करता है।

आयरनिंग कार्ट को नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (NIF) भारत द्वारा वर्ष 2019 में विकसित किया गया।

  • सोलर आयरनिंग कार्ट का मुख्य लाभ यह है कि यह स्वच्छ ऊर्जा की ओर एक स्वागत योग्य बदलाव लाने के लिए आयरन ((इस्त्री) के लिए कोयले की जरूरत को समाप्त कर देता है।
  • अंतिम उपयोगकर्ता अपनी दैनिक आय बढ़ाने के लिए इधर-उधर घूमकर लोगों को उनके घर पर सेवाएं दे सकते हैं।
  • आयरनिंग कार्ट को सिक्के से संचालित जीएसएम पीसीओ, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट और मोबाइल रिचार्जिंग पर स्थापित किया जा सकता है, जिससे अतिरिक्त आय प्राप्त हो सकती है।
  • इस उपकरण को सूर्य के प्रकाश के अभाव में प्री-चार्ज बैटरी, बिजली या डीजल चालित जनरेटर से भी बिजली प्रदान की जा सकती है।