नागर विमानन महानिदेशालय में ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म ‘ईजीसीए’

  • 16 Nov 2021

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 11 नवंबर, 2021 को नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) में ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म ‘ईजीसीए' (e-governance platform in Directorate General of Civil Aviation: eGCA) राष्ट्र को समर्पित किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: DGCA ने अपना ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म eGCA लागू किया है।

  • इस परियोजना का उद्देश्य DGCA की प्रक्रियाओं और कार्यों का स्वचालन करना है, जिसमें प्रारंभिक चरणों में DGCA के लगभग 70 प्रतिशत कार्य करने वाली 99 सेवाओं और अन्य चरणों में 198 सेवाओं को शामिल किया जाना है।
  • यह एकल विंडो प्लेटफॉर्म खामियों को समाप्त करने, व्यक्तिगत संपर्कों को कम-से-कम करने, नियामक रिपोर्टिंग में सुधार करने, पारदर्शिता और उत्पादकता बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण परिवर्तन लाएगा।
  • 'नागर विमानन महानिदेशालय' नागरिक उड्डयन मंत्रालय का एक संलग्न कार्यालय है। नागर विमानन महानिदेशालय नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में नियामक निकाय है, जो मुख्य रूप से संरक्षा (safety) संबंधी मामलों को देखती है।
  • यह भारत से/के लिए विमान परिवहन सेवाओं के नियमन और नागर विमानन विनियमों, विमान सुरक्षा और उड़ान योग्यता मानकों को लागू करने के लिए उत्तरदायी है।