भारतीय नौसेना को चौथी स्कॉर्पीन पनडुब्बी 'वेला' सौंपी गई

  • 19 Nov 2021

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) ने 9 नवंबर, 2021 को भारतीय नौसेना को परियोजना 'पी-75' की चौथी स्कॉर्पीन पनडुब्बी सौंप दी है, जिसे ‘आईएनएस वेला के रूप में कमीशन किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तथ्य: जल्द ही इस पनडुब्बी को भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा व भारतीय नौसेना की क्षमता को और बढ़ाया जाएगा।

  • परियोजना-75 में स्कॉर्पीन डिजाइन की छ: पनडुब्बियों का निर्माण शामिल हैं। इन पनडुब्बियों का निर्माण फ्रांस के नेवल ग्रुप के सहयोग से मुंबई स्थित 'मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड' में किया जा रहा है।
  • अब तक शिपयार्ड ने "स्कॉर्पीन" श्रेणी की तीन पनडुब्बियों नामत: 'कलवरी', 'खंडेरी' और 'करंज' को भारतीय नौसेना को सौंप दिया है, जो अब भारतीय नौसेना के अभियान में शामिल हैं।
  • पांचवीं पनडुब्बी 'वागीर', जिसे नवंबर 2020 में लॉन्च किया गया था, ने पहले ही अपना बंदरगाह परीक्षण शुरू कर दिया है, जबकि छठी पनडुब्बी, आईएनएस 'वाग्शीर' निर्माणाधीन है।