सफाईमित्र सुरक्षा चैलेंज

  • 19 Nov 2021

विश्व शौचालय दिवस (19 नवंबर) समारोह के हिस्से के रूप में, आवास और शहरी विकास मंत्रालय ने 14 नवंबर, 2021 को 'सफाईमित्र सुरक्षा चैलेंज' (Safaimitra Suraksha Challenge) पर एक सप्ताह तक चलने वाला जागरूकता अभियान शुरू किया। सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में कुल 246 शहर भाग ले रहे हैं।

(Image Source: http://swachhbharaturban.gov.in/)

महत्वपूर्ण तथ्य: इस चैलेंज के माध्यम से, मंत्रालय का उद्देश्य शहरों को अपने सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई के कार्यों को मशीनीकृत करने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि सफाई कर्मचारियों की मृत्यु को रोका जा सके।

  • मंत्रालय ने 19 नवंबर, 2020 को विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर सीवर और सेप्टिक टैंकों की खतरनाक सफाई की प्रथा को खत्म करने और मशीनीकृत सफाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सफाईमित्र सुरक्षा चैलेंज शुरू किया था।
  • सभी 246 भाग लेने वाले शहरों ने पहले ही एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक (Single-use plastic) पर प्रतिबंध लगा दिया है।