टाटा स्टील को इंडिया वर्कप्लेस इक्वलिटी इंडेक्स 2021 में 'गोल्ड' एम्प्लॉयर का खिताब

  • 09 Dec 2021

लैस्बियन, गे, बाइ-सैक्सुअल ट्रांसजेंडर (LGBT+) समावेशन में अग्रणी रहने के लिए टाटा स्टील को नवंबर 2021 में 'इंडिया वर्कप्लेस इक्वेलिटी इंडेक्स 2021' (India Workplace Equality Index 2021) के शीर्ष नियोक्ता में 'गोल्ड' एम्प्लॉयर के रूप में मान्यता दी गई है।

(Image Source: https://www.freepressjournal.in/)

  • 'गोल्ड' मानक दर्शाता है कि नियोक्ताओं ने एलजीबीटी+ समावेशन के प्रति दीर्घकालिक और गहन प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए अपनी नीतियों, भर्ती प्रथाओं, बाहरी संचार में एलजीबीटी+ समावेशन को सफलतापूर्वक शामिल किया है।
  • इंडेक्स नियोक्ताओं के लिए कार्यस्थल में (LGBT+) समावेशन पर उनकी प्रगति को मापने के लिए भारत का पहला व्यापक बेंचमार्किंग टूल है।
  • सूचकांक नौ क्षेत्रों को मापता है: नीतियां और लाभ, कर्मचारी जीवनचक्र, कर्मचारी नेटवर्क समूह, सहयोगी और रोल मॉडल, वरिष्ठ नेतृत्व, निगरानी, खरीद, सामुदायिक जुड़ाव और अतिरिक्त कार्य।
  • यह दूसरी वार्षिक 'इंडिया वर्कप्लेस इक्वेलिटी इंडेक्स शीर्ष नियोक्ता सूची है, जिसमें 72 संगठन शामिल हैं। गोल्ड श्रेणी में कुल 26, सिल्वर श्रेणी में 18 और ब्रॉन्ज श्रेणी में 13 फर्मों को मान्यता मिली है।