कोरोना के लिए कारगर एक पौधा-आधारित च्युइंग गम

  • 11 Dec 2021

शोधकर्ताओं ने एक ऐसा च्युइंग गम विकसित किया है, जो संभावित रूप से SARS-CoV-2 कोरोना वायरस के प्रसार को कम कर सकता है।

(Image Source: https://indianexpress.com/)

महत्वपूर्ण तथ्य: च्युइंग गम में एक पौधे में उगाया गया प्रोटीन होता है, जो वायरस को "ट्रैप" कर सकता है। इसके लिए टीम ने पौधों में ACE2 प्रोटीन विकसित किया है।

  • 'मॉलिक्यूलर थेरेपी' (Molecular Therapy) पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार यह लार में वायरल लोड को कम करता है और संभावित रूप से कोरोना के प्रसार को कम करता है।
  • जब SARS-CoV-2 से संक्रमित कोई व्यक्ति छींकता है, खांसता है या बोलता है, तो कुछ वायरस बाहर निकल सकते हैं और दूसरों तक पहुंच सकते हैं।
  • च्युइंग गम वायरस को ACE2 प्रोटीन के साथ फंसाकर लार में ही बेअसर करता है।