एससीओ- क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी ढांचे की साइबर स्पेस सुरक्षा पर संगोष्ठी

  • 11 Dec 2021

भारत सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय, ने एक ज्ञान साझेदार के रूप में 'डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया' (DSCI) के सहयोग से, शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के लिए "समकालीन खतरों के माहौल में साइबर स्पेस की सुरक्षा" पर 7-8 दिसंबर, 2021 को दो दिवसीय व्यावहारिक संगोष्ठी का आयोजन किया।

(Image Source: http://eng.sectsco.org/)

महत्वपूर्ण तथ्य: भारत ने 28 अक्टूबर, 2021 से एक वर्ष की अवधि के लिए एससीओ के क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी ढांचे (Regional Anti-Terrorist Structure: RATS SCO) की परिषद की अध्यक्षता ग्रहण की है।

  • अपनी अध्यक्षता के दौरान भारत द्वारा पहली बार संगोष्ठी आयोजित की गई। यह दूसरी बार है जब भारत इस तरह के संगोष्ठी की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले अगस्त 2019 में हैदराबाद, भारत में यह संगोष्ठी आयोजित की गई थी।
  • यह संगोष्ठी नीतियां और रणनीति, साइबर आतंकवाद, रैंसमवेयर और डिजिटल फॉरेंसिक्स अन्य जैसे प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित थी।

क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी ढांचा (RATS SCO): यह आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद का मुकाबला करने के लिए शंघाई कन्वेंशन के सदस्य देशों द्वारा स्थापित एससीओ क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी ढांचा है।

  • 'RATS SCO की कार्यकारी समिति' उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में स्थित RATS SCO का स्थायी निकाय है।