विश्व मृदा दिवस (5 दिसंबर)

  • 11 Dec 2021

2021 का विषय: 'मृदा लवणीकरण को रोकें, मृदा उत्पादकता को बढ़ावा दें' (Halt Soil Salinization, Boost Soil Productivity)

महत्वपूर्ण तथ्य: स्वस्थ मृदा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष 5 दिसंबर को यह दिवस मनाया जाता है। यह मृदा संसाधनों को स्थायी तरीके से प्रबंधित करने की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी मनाया जाता है।

  • मृदा के लिए एक वैश्विक दिवस के प्रस्ताव की सिफारिश पहली बार वर्ष 2002 में अंतरराष्ट्रीय मृदा विज्ञान संघ (IUSS) द्वारा की गई थी।