कॉन्वोक 2021-22

  • 15 Dec 2021

10 दिसंबर, 2021 को नीति आयोग ने भारती एंटरप्राइजेज की परोपकारी शाखा, भारती फाउंडेशन के साथ साझेदारी में 'कॉन्वोक 2021-22' (Convoke 2021-22) की शुरुआत की।

(Image Source: http://pib.gov.in)

महत्वपूर्ण तथ्य: कॉन्वोक एक राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी है, जिसका उद्देश्य भारत भर के सभी शिक्षकों, शिक्षाविदों, स्कूलों के प्रमुखों पर विशेष ध्यान देने के साथ शिक्षा प्रदान करने और इसकी गुणवत्ता को मजबूत करने में आने वाली चुनौतियों का समाधान करना है।

  • इस मंच के माध्यम से, सरकारी स्कूलों के स्कूल शिक्षकों/प्रमुखों/प्राचार्यों और भारती फाउंडेशन नेटवर्क के शिक्षकों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण के माध्यम से अनुसंधान-आधारित समाधानों का उपयोग करने और सीखने के परिणामों में सुधार के लिए जमीनी स्तर पर किए गए अपने प्रयासों को प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • कॉन्वोक के माध्यम से वे अब अपने सूक्ष्म शोध पत्र साझा कर सकते हैं। इन शोध पत्रों का विश्लेषण शिक्षाविदों के एक पैनल द्वारा किया जाएगा।
  • शॉर्टलिस्ट किए गए शोध पत्र जनवरी 2022 में निर्धारित 'राष्ट्रीय अनुसंधान संगोष्ठी' के दौरान प्रस्तुत किए जाएंगे।