रक्षा मंत्रालय ने किया IITE, गांधीनगर के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
रक्षा मंत्रालय ने 10 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली में सैनिक स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण की सुविधा के लिए भारतीय शिक्षक शिक्षा संस्थान (IITE), गांधीनगर के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।
- समझौता ज्ञापन जनवरी 2022 से शुरू होने वाले पांच साल की अवधि के लिए है, जिसके तहत सभी सैनिक स्कूलों के 800 से अधिक शिक्षकों को 'गुरुदीक्षा' और 'प्रतिबद्धता' नामक पाठ्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा।
- इस समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य भारतीय परंपराओं के परिवर्तनकारी ज्ञान के साथ भविष्य के शिक्षकों (Teacher of tomorrow) को तराशना और शिक्षकों के समेकित विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए शिक्षक शिक्षा के एक नए युग की शुरुआत करना है।