स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी मूल्यांकन पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी

  • 15 Dec 2021

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री, डॉ. भारती प्रवीण पवार ने 10 दिसंबर, 2021 को 'स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी मूल्यांकन पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी (International Symposium on Health Technology Assessment) को संबोधित किया।


(Image Source: https://twitter.com/icmrdelhi)

  • इसका आयोजन केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ‘स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग’ द्वारा अंतरराष्ट्रीय निर्णय सहायता पहल (International Decision Support Initiative: iDSI) के सहयोग से किया गया।
  • इस आयोजन का विषय (थीम) "सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लिए हेल्थकेयर सेक्टर में साक्ष्य आधारित निर्णय लेने के लिए नीति में ज्ञान और सर्वोत्तम प्रथाओं का समावेश करना" था।
  • संगोष्ठी ने स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी मूल्यांकन में वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं पर चर्चा करने तथा सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज हासिल करने के लिए भारत में स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी मूल्यांकन संस्थानीकरण के माध्यम से साक्ष्य-आधारित निर्णय लेने के एक स्थायी मॉडल का विकास के लिए एक मंच प्रदान किया।