केंद्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान

  • 17 Dec 2021

उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) ने केंद्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान (Central Leather Research Institute: CLRI) के परामर्श से अब तक के पहले ‘इंडियन फुटवियर साइजिंग सिस्टम’ के विकास की पहल की है।

  • CLRI शोध पत्रों और पेटेंट के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा चमड़ा अनुसंधान संस्थान है।
  • चेन्नई, तमिलनाडु में स्थित CLRI की स्थापना 24 अप्रैल, 1948 को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के तहत एक घटक प्रयोगशाला के रूप में की गई थी।
  • यह संस्थान अनुसंधान, विकास, शिक्षा और भारतीय चमड़ा उद्योग में प्रशिक्षण के लिए समर्पित है।
  • संस्थान में रसायन और भौतिक विज्ञान, जैव विज्ञान, इंजीनियरिंग विज्ञान और सूचना विज्ञान जैसे विभाग हैं।
  • इसके अलावा, संस्थान के अहमदाबाद, जालंधर, कानपुर और कोलकाता में चार क्षेत्रीय विस्तार केंद्र

हैं।