अंतरराष्ट्रीय व्यापार कानून और नीति में क्षमता निर्माण और अनुसंधान

  • 22 Dec 2021

26 नवंबर 2021 को, जिनेवा में विश्व व्यापार संगठन के लिए भारत के स्थायी मिशन ने 'अंतरराष्ट्रीय व्यापार कानून और नीति में क्षमता निर्माण और अनुसंधान' के लिए व्यापार और निवेश कानून केंद्र (CTIL), नई दिल्ली और सेंटर फॉर ट्रेड एंड इकोनॉमिक इंटीग्रेशन ऑफ द ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (CTEI), जिनेवा के साथ त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

  • समझौता ज्ञापन का उद्देश्य CTIL के पेशेवर कर्मचारियों और भारत सरकार के अधिकारियों को महत्वपूर्ण शैक्षणिक और अनुसंधान के अवसर प्रदान करना है।
  • समझौता ज्ञापन विदेश व्यापार नीति तैयार करने में भारत की क्षमता बढ़ाने में सहायक होगा।