उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने दी वाराणसी में रोपवे परियोजना को मंजूरी

  • 01 Jan 2022

वाराणसी में रोपवे परियोजना के लिए एक प्रमुख पहल में 15 दिसंबर, 2021 को राज्य मंत्रिमंडल ने व्यवहार्यता अंतर वित्त पोषण, इसकी व्यवहार्यता रिपोर्ट, प्रस्ताव के लिए अनुरोध दस्तावेज, मसौदा रियायत दस्तावेज इत्यादि को मंजूरी दे दी।

(Image Source: https://www.amarujala.com/)

  • 3.65 किलोमीटर की यह परियोजना वाराणसी कैंट से शुरू होकर साजन तिराहा और रथ यात्रा होते हुए चर्च क्रॉसिंग तक जाएगी।
  • अनुमान के अनुसार, प्रतिदिन 80,000 यात्री रोपवे का उपयोग करेंगे। परियोजना को सार्वजनिक निजी भागीदारी मोड में विकसित किया जाएगा।

कैबिनेट के अन्य फैसले: राज्य की राजधानी में स्थित भातखंडे संगीत संस्थान को एक पूर्ण राज्य विश्वविद्यालय बनाने की मंजूरी।

  • नई खांडसारी लाइसेंसिंग नीति भी एक साल के बजाय इस बार पांच साल के लिए जारी की गई है। इस नीति से लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
  • आबकारी विभाग 31 मार्च, 2015 तक की 53.91 करोड़ रुपये की बकाया वसूली के लिए एकमुश्त निपटान योजना लेकर आया है।
  • सरकार ने ‘एकलव्य स्पोर्ट्स फंड’ के तहत खेल संघों को वार्षिक अनुदान 15,000 रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है।