निजामुद्दीन बस्ती परियोजना ने दो यूनेस्को धरोहर पुरस्कार जीते

  • 01 Jan 2022

दिल्ली में ऐतिहासिक निजामुद्दीन बस्ती समुदाय के समग्र शहरी पुनरोद्धार पर एक परियोजना ने इस वर्ष 'सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण के लिए यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कारों' में दो पुरस्कार जीते हैं।

  • निजामुद्दीन में संरक्षण पहल ने 'उत्कृष्टता पुरस्कार' और 'सतत विकास के लिए विशेष मान्यता पुरस्कार' जीता है।
  • यह संरक्षण परियोजना भारत की ओर से एकमात्र पुरस्कार विजेता प्रविष्टि थी।
  • निजामुद्दीन बस्ती में संरक्षण के प्रयास आगा खान ट्रस्ट फॉर कल्चर द्वारा दक्षिण दिल्ली नगर निगम, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, दिल्ली शहरी विरासत फाउंडेशन और दरगाह समिति और हजरत निजामुद्दीन बस्ती के निवासी समुदाय समूहों के साथ 2007 से साझेदारी में किए जा रहे हैं।
  • वर्ष 2000से, सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण कार्यक्रम के लिए यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कार क्षेत्र में विशिष्ट धरोहर वाली संरचनाओं और इमारतों को पुनर्स्थापित करने, संरक्षित करने और रूपांतरित करने में निजी व्यक्तियों और संगठनों के प्रयासों को सम्मानित कर रहा है।