लिग्नाइट खनन

  • 05 Jan 2022

राजस्थान सरकार बीकानेर जिले के गुढ़ा पश्चिम (Gudha West) में लिग्नाइट के खनन और इसके आसपास के क्षेत्र में एक नया लिग्नाइट आधारित ताप विद्युत संयंत्र की स्थापना के लिए एक महत्वाकांक्षी रोड मैप तैयार कर रही है।

  • संयुक्त कार्य योजना से राज्य की बिजली उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना है।
  • गुढ़ा पश्चिम में 10 लाख टन की लिग्नाइट खनन क्षमता उपलब्ध थी, जहां वर्ष 2005 में भी 125 से 135 मेगावाट क्षमता का बिजली संयंत्र स्थापित करने की योजना थी।
  • केंद्र सरकार का नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन पहले से ही गुढ़ा पूर्व (Gudha East) में अपने बिजली संयंत्र में बिजली पैदा कर रहा है।
  • लिग्नाइट एक निम्न श्रेणी का कोयला है, जिसे अक्सर ‘भूरे कोयले’ के रूप में जाना जाता है। यह एक नरम, भूरा, दहनशील, तलछटी चट्टान है, जो प्राकृतिक रूप से संकुचित पीट से बनती है।
  • लिग्नाइट में 25% -35% कार्बन होता है और इसमें सभी कोयला रैंकों की ऊर्जा सामग्री सबसे कम होती है।