गणतंत्र दिवस पर नए कार्यक्रम

  • 21 Jan 2022

रक्षा मंत्रालय द्वारा आजादी के 75वें वर्ष समारोह के उपलक्ष्य में इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के लिए 'नए' ड्रोन शो और कई अन्य नए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

(Image Source: https://twitter.com/livefist)

महत्वपूर्ण तथ्य: इस वर्ष 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह के दौरान नॉर्थ और साउथ ब्लॉक की दीवारों पर एक लेजर प्रोजेक्शन और 1,000 ड्रोन का एक शो होगा।

  • देश के भीतर एक नई 'ड्रोन शो' की अवधारणा, डिजाइन, निर्माण और कोरियोग्राफ किया गया है। यह 'मेक इन इंडिया' पहल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा समर्थित स्टार्टअप 'बोटलैब डायनेमिक्स' द्वारा आयोजित की जाएगी।
  • 10 मिनट की अवधि के इस शो में स्वदेशी तकनीक के माध्यम से तैयार किए गए 1,000 ड्रोन शामिल होंगे।

अन्य कार्यक्रम: राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम 'शहीदों को शत शत नमन' के तहत देश भर में एनसीसी कैडेटों द्वारा लगभग 5,000 शहीदों के परिजनों को 'कृतज्ञता पट्टिका' भेंट की जाएगी।

  • इसी तरह, रक्षा मंत्रालय द्वारा संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से एक कार्यक्रम 'कला कुंभ' का आयोजन किया जाएगा।