प्रशांत 'रिंग ऑफ फायर'

  • 12 Feb 2022

प्रशांत 'रिंग ऑफ फायर', द्वीप राष्ट्र टोंगा से सिर्फ 60 किलोमीटर की दूरी पर है।जनवरी2022 में टोंगा में 'हुंगा टोंगा-हंगा हापाई' (Hunga Tonga-Hunga Ha’apai) ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ।

  • प्रशांत 'रिंग ऑफ फायर' या पैसिफिक रिम, या सर्कम-पैसिफिक बेल्ट, प्रशांत महासागर में स्थित एक क्षेत्र है, जहां अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी और लगातार भूकंपों की घटनायें होती रहती हैं।
  • यहाँ दुनिया के लगभग 75% ज्वालामुखी (450 से अधिक ज्वालामुखी) हैं। साथ ही दुनिया के करीब 90% भूकंप इस क्षेत्र में आते हैं।
  • प्रशांत 'रिंग ऑफ फायर क्षेत्र प्रशांत प्लेट, फिलीपीन प्लेट, जुआन डे फूका प्लेट, कोकोस प्लेट, नाजका प्लेट और उत्तरी अमेरिकी प्लेट सहित कई टेक्टोनिक प्लेटों के साथ 40000 किमी तक फैला हुआ है।
  • रिंग ऑफ फायर के अधिकांश भाग के साथ, टेक्टोनिक प्लेट एक दूसरे की ओर बढ़ते हुए सबडक्शन जोन (subduction zones) बनाते हैं। एक प्लेट दूसरी प्लेट द्वारा नीचे की ओर धकेल दी जाती है या क्षेपित हो जाती है। जैसे ही यह सबडक्शन प्रक्रिया होती है, चट्टानें पिघलकर, मैग्मा का निर्माण करती हैं और पृथ्वी की सतह पर चली जाती हैं और ज्वालामुखी गतिविधि का कारण बनती हैं।
  • टोंगा के ज्वालामुखी के मामले में, प्रशांत प्लेट इंडो-ऑस्ट्रेलियाई प्लेट और टोंगा प्लेट के नीचे क्षेपित हो गई, जिससे पिघली हुई चट्टान के ऊपर उठने पर ज्वालामुखियों की शृंखला बन गई।