आंध्र प्रदेश कैबिनेट ने 13 नए जिलों के गठन को दी मंजूरी

  • 14 Feb 2022

आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में 13 नए जिलों के गठन को मंजूरी दे दी है। सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आंध्र प्रदेश जिला गठन अधिनियम, धारा 3 (5) के तहत नए जिलों के गठन के लिए एक गजट अधिसूचना जारी की है।

  • नए 13 जिलों के नाम हैं: मान्यम, अल्लूरी सीताराम राजू, अनाकापल्ली, काकीनाडा, कोना सीमा, एलुरु, एनटीआर जिला, बापटला, पलनाडु, नंदयाल, श्री सत्यसाई, अन्नामय्या और श्री बालाजी जिला।
  • 13 नए जिलों के गठन के बाद आंध्र प्रदेश में कुल जिलों की संख्या 26 हो जाएगी।
  • नए जिलों का गठन तेलुगू नव वर्ष उगाडी पर किया जाएगा, जो अप्रैल में मनाया जाता है।