नीति आयोग का फिनटेक ओपन समिट

  • 14 Feb 2022

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 7 फरवरी, 2022 को नीति आयोग के फिनटेक ओपन समिट (Fintech Open Summit) का शुभारंभ किया।

(Image Source: https://twitter.com/nitiaayog)

लक्ष्य: सहयोग करने, विचारों का आदान-प्रदान करने और नवाचार के लिए फिनटेक नियामकों, फिनटेक पेशेवरों और उत्साही लोगों, उद्योग जगत की अग्रणी हस्तियों और स्टार्ट-अप समुदाय और डेवलपर्स को एक साथ लाना।

महत्वपूर्ण तथ्य: नीति आयोग द्वारा फोनपे, एडब्ल्यूएस और ईवाई के सहयोग से 7 से 28 फरवरी तक वर्चुअल समिट 'फिनटेक ओपन' का आयोजन किया जा रहा है।

ओपन समिट के उद्देश्य: फिनटेक उद्योग में एक खुले इको-सिस्टम को प्रोत्साहित करना; नवाचार और विकास को बढ़ावा देना; तथा वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करना और फिनटेक इनोवेशन के अगले दौर में अकाउंट एग्रीगेटर जैसे नए मॉडल का लाभ उठाना।

ओपन प्लेटफॉर्म (Open Plateform): सार्वजनिक निवेश का उपयोग करके एक ओपन प्लेटफॉर्म (Open Plateform) तैयार किया जाता है, जिसमें कई निजी उद्यमी, स्टार्ट-अप और डेवलपर्स नए समाधान तैयार करने के लिए जुड़ सकते हैं।

  • उदाहरण के लिए, आज, 270 बैंक UPI से जुड़े हुए हैं और कई उद्यमियों और स्टार्ट-अप ने ऐसे समाधान प्रदान किए हैं, जिन्होंने देश की फिनटेक अपनाने की दर को बढ़ाने में मदद की है - जो कि विश्व स्तर पर 87% पर सबसे अधिक है।