भारत की पहली जैव सुरक्षा लेवल 3 मोबाइल प्रयोगशाला

  • 24 Feb 2022

केद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार ने महाराष्ट्र के नासिक जिले में भारत की पहली चलती-फिरती (मोबाइल) लेवल 3 जैव सुरक्षा प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।

(Image Source: https://theprint.in/)

महत्वपूर्ण तथ्य: यह प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के जरिए स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगी।

  • यह प्रयोगशाला रियलटाइम डेटा संग्रह में मदद करेगी, जो हमें त्वरित रोकथाम सुनिश्चित करने और किसी भी उभरते वायरल संक्रमण के प्रसार को रोकने में सक्षम बनाएगी।
  • प्रयोगशाला का डिजाइन और निर्माण भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने मुंबई स्थित जैव-सुरक्षा उपकरण निर्माता क्लेनजैड्स (Klenzaids) के सहयोग से किया है।
  • करीब 25 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित यह प्रयोगशाला अपने आप में एक आत्मनिर्भर इकाई है।
  • प्रयोगशाला वायुरोधी, अभिगम-नियंत्रित (access-controlled), जैव-विसंक्रमणीय (bio-decontaminable) है, ‘उच्च दक्षता कण अवशोषण निस्पंदन’ (High Efficiency Particulate Absorbing filtration) और जैविक तरल अपशिष्ट परिशोधन प्रणाली से सुसज्जित है।
  • प्रयोगशाला को एक इंटेलीजेंट नियंत्रण स्वचालन प्रणाली के माध्यम से नियंत्रित किया जाता है।