दिल्ली पुलिस पेश करेगी 'स्मार्ट कार्ड शस्त्र लाइसेंस'

  • 24 Feb 2022

दिल्ली पुलिस लाइसेंसिंग इकाई ने मौजूदा हथियार लाइसेंस बुकलेट को 'स्मार्ट कार्ड शस्त्र लाइसेंस' (Smart Card Arms License) से बदलने का निर्णय लिया है। दिल्ली पुलिस स्मार्ट कार्ड शस्त्र लाइसेंस पेश करने वाली देश की पहली पुलिस संस्था बन गई है।

(Image Source: https:// https://twitter.com/DelhiPolice/status/)

  • यह स्मार्ट कार्ड ले जाने में आसान है और इसमें अंतर्निहित सुरक्षा विशेषताएं हैं।
  • प्रभावी पुलिसिंग के लिए स्मार्ट कार्ड शस्त्र लाइसेंस को मोबाइल एप्लिकेशन 'शस्त्र ऐप' (Shastra App) के माध्यम से ‘ई-बीट बुक’ (e-beat book) के साथ भी जोड़ा गया है।
  • शस्त्र ऐप दिन-प्रतिदिन की यादृच्छिक जाँच (random checking) के दौरान शस्त्र लाइसेंस धारकों के परिचय पत्र की पहचान करने में बीट अधिकारियों की मदद करेगा।
  • दिल्ली पुलिस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 16 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा स्मार्ट कार्ड और शस्त्र ऐप को औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया है।
  • स्मार्ट कार्ड और शस्त्र ऐप को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के ‘राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग’ के समन्वय में डिजाइन और विकसित किया गया है।